loader

यूएस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के भारत के लिए क्या मायने हैं?

यूएस के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी और उसके बाद उनकी भारत नीति का बेसब्री से इंतजार न सिर्फ भारत को है बल्कि अमेरिका में रह रहे असंख्य अमेरिकी भारतीय को भी है। हालांकि यूएस में डेमोक्रेट या रिपब्लिकन किसी का भी शासन आए, उनकी विदेश नीति और इजराइल नीति कभी नहीं बदलती। लेकिन पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप के दिए गए भाषण बता रहे हैं कि वो अपनी विदेश नीति को नई शक्ल देंगे। जिसमें भारत के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष चुनौतियां कम नहीं होंगी। मसलन हाई टैरिफ और वीजा प्रमुख है, जिसका सीधा सरोकार भारत से है। अगर चीन की तरह भारत में निर्मित वस्तुओं पर हाई टैरिफ पर लगा तो इसका असर भारत के  उद्योग जगत पर होगा। वीजा के नियम कड़े हुए तो भारतीय प्रोफेशनल्स पर असर पड़ेगा। यही वजह है कि तमाम विदेश मुद्रा बाजार इस समय अस्थिर हो गए हैं। खुद अमेरिका की ट्रेजरी का रुख और फेडरल रिजर्व द्वारा कम कटौती के बाद अमेरिका में महंगाई बढ़ने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। इसका असर भारत समेत कई देशों की मौद्रिक नीति (monetary policy) के फैसलों पर असर पड़ सकता है।

ट्रंप अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान भारत का उल्लेख पहले ही कर चुके हैं। जब उन्होंने भारत को आयात शुल्क का " एब्यूजर (दुर्व्यवहार)" कहा था। उनका यह बयान उनके अक्टूबर 2020 के बयान की ही कॉपी है जिसमें उन्होंने भारत को 'टैरिफ किंग' करार दिया था। भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर अमेरिका में जो टैक्स लगता है, उसे टैरिफ कहा जाता है।

फिर भी सबकुछ इस बात पर निर्भर होगा कि ट्रंप अपने राष्ट्रपति पद को कैसे आगे बढ़ाते हैं। नए अमेरिकी राष्ट्रपति की आर्थिक नीति में सभी आयातों पर हाई टैरिफ मुख्य मुद्दा है। कहा जा रहा है कि मोदी के मित्र भारत के लिए 10 फीसदी टैरिफ और चीन के लिए 60 फीसदी तक टैरिफ रख सकते हैं। इसके अलावा ट्रंप के लिए इमीग्रेशन (आव्रजन) पर रोक भी बड़ा मुद्दा है। 

ताजा ख़बरें
तमाम इंडस्ट्री एक्सपर्ट अभी से कहने लगे हैं कि भारत को मोदी के दोस्त ट्रंप बख्श देंगे, इसकी मामूली संभावना भी नहीं है। भारत को यूएस में अब प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हाई टैरिफ का सामना करना ही पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद शायद भारत सहित अन्य देशों में भी टैरिफ चीन से भी ज्यादा हो जाएगा।
आर्थिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "ट्रंप भारत में आने वाली वस्तुओं पर टैरिफ में कटौती करने और भारतीय वस्तुओं पर विशेष रूप से ऑटोमोबाइल, कपड़ा, फार्मास्यूटिकल्स और वाइन जैसे क्षेत्रों में हाई टैरिफ लगा सकते हैं। इन हालात में अमेरिकी बाजार भारतीय निर्यात को कम प्रतिस्पर्धी बना सकता है, जिससे राजस्व प्रभावित हो सकता है।"

वित्त वर्ष 2024 में 77.5 बिलियन डॉलर के कुल निर्यात के साथ अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात भागीदार है और कुल द्विपक्षीय व्यापार लगभग 120 बिलियन डॉलर था। हालांकि ट्रंप की चीन विरोधी नीति का भारत पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन ट्रंप 'भारत द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर हाई टैरिफ' के आलोचक रहे हैं और जब अपनी बारी आएगी तो वो हाई टैरिफ लागू करने में संकोच नहीं करेंगे। इसका सीधा असर भारत के आयात-निर्यात पर पड़ेगा।

हालाँकि, जीटीआरआई रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप अमेरिका में चीनी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता कम करने की पहल कर सकते हैं, जिससे भारत के लिए सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में प्रमुख उत्पादों की आपूर्ति के नए अवसर पैदा हो सकते हैं।

ट्रंप की एच1 बी वीजा नीति

भारतीय प्रोफेशनल्स में इस बात को लेकर भी चिंता बनी हुई है कि एच-1बी वीजा नीति पर ट्रंप की नीतियां क्या होंगी, जिसका भारत के आईटी क्षेत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है। आउटसोर्सिंग पर सख्त नीतियां और एच-1बी वीजा पर संभावित प्रतिबंध भारत के आईटी क्षेत्र की रफ्तार को रोक सकते हैं, जो अमेरिकी बाजार पर बहुत अधिक निर्भर है। जीटीआरआई रिपोर्ट में कहा गया है कि आउटसोर्सिंग कम होने से भारतीय कंपनियों की कमाई प्रभावित हो सकती है और कुशल प्रतिभा को काम पर रखना मुश्किल हो सकता है।

दुनिया से और खबरें

तमाम विश्लेषक अमेरिकी अर्थव्यवस्था और ग्लोबल मार्केट पर इन नीतियों के प्रभाव को लेकर भी सतर्क हैं। कम अवधि में, ऐसे उपाय अमेरिकी विकास को बढ़ा सकते हैं। लेकिन बाकी देशों में वे महंगाई बढ़ाने के साथ-साथ चीनी अर्थव्यवस्था की संभावित मंदी का कारण भी बन सकते हैं। यह सब मिलकर एक बहुत बड़ा आर्थिक प्रभाव डाल सकता है।

यह भी उम्मीद की जा रही है कि डॉलर के मजबूत होने से भारतीय मुद्रा कमजोर होगी। 2025 की पहली छमाही में 84.50-85 तक जाने से पहले, अगले दो से तीन महीनों में रुपया 84.20-84.50 की सीमा तक गिर सकता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें