अमेरिकी गन कल्चर अब उसी के लिए बड़ा खतरा बन गया है। अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को बताया है कि देश में शूटिंग की तीन घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के मुताबिक सीएनएन ने गन वायलेंस आर्काइव्स के हवाले से बताया है कि इस साल सिर्फ 24 दिनों में यूएस में कम से कम 39 बड़े पैमाने पर शूटिंग की घटनाएं हुई हैं। ये आँकड़े चौंकाने वाले हैं। इसका मतलब है कि इस साल अमेरिका में पिछले साल की तुलना में अधिक सामूहिक गोलीबारी हुई है। जबकि 2023 का पहला महीना चल रहा है।