पुलिस प्रमुख का इस्तीफ़ा
मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने पुलिस प्रमुख के इस्तीफ़े का एलान किया है। समझा जाता है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन के रनिंग मेट होंगे, यानी यदि बाइडन जीत गए तो वह उप राष्ट्रपति बनेंगे।
क्या हुआ?
ख़बरों के अनुसार, वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रुक्स ने पुलिस के हाथ से टेजऱ (एक तरह का लेज़र हथियार) छीन लिया और भागने लगे।पुलिस ने उनका पीछा किया और पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस वालों की ओर टेजर का रुख किया, इस पर पुलिस ने गोली चला दी।
जॉर्ज फ़्लायड का मामला
बता दें कि अमेरिका में कुछ दिन पहले पुलिस ज़्यादती में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत होने के बाद पूरे अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। मीनियापोलिस राज्य में जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के बाद अलग-अलग शहरों में हज़ारों की तादाद में अश्वेत स्त्री-पुरुष सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन करने लगे थे।लॉज एंजिलिस, शिकागो, अटलांटा, ह्यूस्टन, वॉशिंगटन व न्यूयॉर्क समेत कई शहरों में बड़ी तादाद में श्वेत-अश्वेत सड़कों पर आ गए और 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का बोर्ड लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने मयामी में लूटपाट की। न्यूयॉर्क राज्य के ब्रुकलिन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पुलिस ने एक गाड़ी घुसा दी। न्यूयॉर्क के गवर्नर बिल डी ब्लेज़ियो ने कहा कि वे इससे परेशान हैं।
वॉशिंगटन में सुरक्षा बलों ने कहा कि वे राष्ट्रपति भवन के पास तैनात हैं और किसी को वहां नहीं पहुचने देंगे। शहर के लफ़ाएत चौक पर एक होटल में आग लगा दी गई। पुलिस ने इस पर काबू पा लिया है।
अपनी राय बतायें