अमेरिका में अश्वेतों के जगह-जगह विरोध प्रदर्शनों के बीच पुलिस ज़्यादती में एक और अश्वेत के मारे जाने की ख़बर आई है। अटलांटा शहर में गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे अश्वेत नागरिक रेशर्ड ब्रुक्स को पुलिस ने गोली मार दी, अस्पताल में उनकी  मौत हो गई।