अमेरिका के अफ़ग़ानिस्तान छोड़ कर निकलने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें तालिबान को सीधे मान्यता तो नहीं दी गई है, पर अफ़ग़ानिस्तान पर उसके नियंत्रण को स्वीकार किया गया है और कहा जा सकता है कि तालिबान को व्यावहारिक तौर पर अफ़ग़ानिस्तान का प्रशासक मान लिया गया है।