उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद और इसके आस-पास के इलाक़ों में इन दिनों बुरा हाल है। अस्पताल मरीजों से भर चुके हैं और लोग इलाज के लिए जहां-तहां भाग रहे हैं। इस इलाक़े में वायरल बुखार का कहर है तो डेंगू के लक्षण भी कई मरीजों में दिखाई दिए हैं। अकेले फिरोज़ाबाद में पिछले दस दिनों में 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 45 बच्चे हैं। आसपास के इलाक़ों में हुई मौतों के मामलों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा काफ़ी बढ़ जाता है। राज्य सरकार ने सख़्त कार्रवाई करते हुए
फिरोज़ाबाद: 10 दिन में 45 बच्चों की मौत, मचा हाहाकार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Sep, 2021
फिरोज़ाबाद जिले में इन दिनों डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप चरम पर है। बड़ी संख्या में बच्चों ने दम तोड़ दिया है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटा दिया है।
फिरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज के जो हालात हैं, वे बेहद भयावह हैं। बड़ी संख्या में बच्चे बुखार से तप रहे हैं और उनके माता-पिता लगातार फैल रहे इस बुखार से बेहद परेशान हैं।
कई परिवार ऐसे हैं जिनसे कहा जा रहा है कि वे अपने बच्चों को लेकर आगरा चले जाएं लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्चों की मौत हो जाती है।