चीन की सरकार बढ़ते विरोध प्रदर्शनों से इतना डर गई है कि अब यूनिवर्सिटी, कॉलेजों के छात्रों को उनके घरों पर वापस भेजा जा रहा है। ढेरों हॉस्टल खाली करा लिए गए हैं। छात्रों से कहा गया है कि वे घर से ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं।
विद्रोह का डरः चीन में यूनिवर्सिटी छात्रों को घर भेजा जा रहा
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
चीन सरकार अपने पिछले अनुभवों से इतना डरी हुई है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज छात्रों को उनके घरों में वापस भेजा जा रहा है, ताकि चीन में विरोध प्रदर्शन और आगे नहीं बढ़ पाए। अन्य देशों की तरह ही चीन में हमेशा छात्रों ने ही विरोध आंदोलनों का नेतृत्व किया है। जानिए, क्या चल रहा है वहां।
