कोरोना वायरस वैक्सीन पर अच्छी ख़बर आई है। शुरुआती ट्रायल में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन सुरक्षित है और इसमें प्रतिरोधक क्षमता भी पाई गई है। इंसानों पर किए ट्रायल के नतीजे सोमवार को द लांसेट पत्रिका में छापे गए हैं। रिसर्च पेपर में बताया गया है कि कोरोना वायरस वैक्सीन ChAdOx1 nCoV-19 किसी के शरीर में दिए जाने पर वायरस के ख़िलाफ़ प्रतिरोधक क्षमता पाई गई। इस शुरुआती परिणाम से पूरी दुनिया भर में करोड़ों लोगों में एक उम्मीद की किरण जागी है। इसके साथ ही अब इसे अगले चरण के ट्रायल के लिए भी हरी झंडी मिल गई है। कहा जा रहा है कि दुनिया भर में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन ही सबसे एडवांस स्टेज में है।
ख़ुशख़बरी: शुरुआती ट्रायल में ऑक्सफ़ोर्ड की कोरोना वायरस की वैक्सीन सुरक्षित
- दुनिया
- |
- 21 Jul, 2020
कोरोना वायरस वैक्सीन पर अच्छी ख़बर है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन सुरक्षित है और इसमें प्रतिरोधक क्षमता भी पाई गई है। इंसानों पर किए ट्रायल के नतीजे सोमवार को द लांसेट पत्रिका में छापे गए।
