यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की तीसरे जानलेवा हमले में भी बच गए हैं। लंदन के द टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ज़ेलेंस्की एक बंकर में सुरक्षित रह रहे हैं। यूक्रेन के लोगों में उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।



लंदन के द टाइम्स अखबार का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक प्रमुख सहयोगी येवगेनी प्रिगोझिन के नियंत्रण में एक सिक्योरिटी कंपनी वैगनर ग्रुप के भाड़े के सैनिकों और चेचन स्पेशल फोर्सेज को भेजा गया था।