रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर जबरदस्त हमला किया है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर 70 से ज्यादा मिसाइल दागी हैं और यह इस साल फरवरी में शुरू हुए युद्ध के बाद किए गए सबसे बड़े हमलों में से एक है।
रूस ने यूक्रेन पर दागी 70 से ज्यादा मिसाइल
- दुनिया
- |
- 17 Dec, 2022
रूस और यूक्रेन के बीच इस साल फरवरी से जबरदस्त जंग चल रही है और रूस ने लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी की है। यूक्रेन ने कहा है कि वह लड़ाई में पीछे नही हटेगा।

इस वजह से यूक्रेन की राजधानी कीव की बिजली बंद करनी पड़ी और ब्लैकआउट का ऐलान किया गया।
बताना होगा कि रूस और यूक्रेन के बीच इस साल फरवरी से जबरदस्त जंग चल रही है और रूस ने लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी की है। लेकिन यूक्रेन की ओर से भी इस लड़ाई में जोरदार जवाब दिया जा रहा है।