तेज होते रूसी हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि 'हमें कोई झुका नहीं सकता है'। इसके साथ ही उन्होंने यूरोपीय संघ के देशों से कहा है कि वे उनका साथ दें। वह यूरोपीय संघ की संसद में भाषण दे रहे थे। उनका भाषण इतना प्रभावी था कि यूरोपीय संघ की संसद में सदस्यों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया यानी उनके सम्मान में खड़े होकर तालियाँ बजाईं और उनका हौसला बढ़ाया।
यूक्रेन में रूसी हमले के बीच यूरोपीय संघ की संसद की बैठक चल रही थी। इसमें सदस्य देशों ने अपना संबोधन दिया। संसद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वीडियो लिंक से जुड़े और अपना भाषण दिया।
🔴 LIVE: Extraordinary @Europarl_EN #EPlenary "Russian aggression against #Ukraine"@RobertaMetsola @ZelenskyyUa @r_stefanchuk @CharlesMichel @vonderleyen @JosepBorrellF#StandWithUkraine https://t.co/FMreFT8U2z
— Roberta Metsola (@EP_President) March 1, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ में यूक्रेन की सदस्यता के लिए एक दिन पहले यानी सोमवार को ही एक आवेदन पर हस्ताक्षर किया है। और मंगलवार को ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ की संसद में भाषण दिया। उन्होंने भाषण में कहा, 'हम अपनी जमीन और अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब अवरुद्ध हैं। कोई भी हमें झुकाने वाला नहीं है, हम मज़बूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं।'
यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह भाषण ऐसे समय में आया है जब यूरोपीय संघ ने रूसियों के ख़िलाफ़ यूक्रेन की लड़ाई में कीव को लड़ाकू जेट और वायु रक्षा प्रणाली का वादा किया है।
खार्किव हमला युद्ध अपराध- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को खार्किव में रूसी गोलाबारी को 'युद्ध अपराध' बताया और कहा कि मास्को की सेना से राजधानी की रक्षा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। खार्किव के केंद्रीय चौक पर मंगलवार को रूसी सेना ने स्थानीय प्रशासन की इमारत पर हमला किया था। ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो बयान में कहा, 'खार्किव के ख़िलाफ़ हमला एक युद्ध अपराध है। यह रूस की ओर से देश का आतंकवाद है।'
अपनी राय बतायें