तेज होते रूसी हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि 'हमें कोई झुका नहीं सकता है'। इसके साथ ही उन्होंने यूरोपीय संघ के देशों से कहा है कि वे उनका साथ दें। वह यूरोपीय संघ की संसद में भाषण दे रहे थे। उनका भाषण इतना प्रभावी था कि यूरोपीय संघ की संसद में सदस्यों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया यानी उनके सम्मान में खड़े होकर तालियाँ बजाईं और उनका हौसला बढ़ाया।