रूस ने गुरुवार को आखिरकार यूक्रेन पर हमला कर दिया। यूक्रेन संकट पर पूरी दुनिया चिंतित है। यह चिंता युद्ध से तो है ही, इससे भी है कि आख़िर रूस का मक़सद क्या है? पश्चिमी नेता पहले से ही चेतावनी दे रहे थे कि रूस अपने पड़ोसी यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार है और यूक्रेन तीन तरफ से रूसी सैनिकों, युद्धक विमानों और उपकरणों से घिरा हुआ है। ब्रिटेन ने तीन दिन पहले ही कह दिया था कि यूरोप में 1945 के बाद सबसे बड़े युद्ध की रूस की तैयारी है। तो सवाल है कि आख़िर यह सब क्यों हो रहा है? यूक्रेन संकट की क्या वजह है और इस हमले की वजह क्या है?