अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बहन मैरीन ट्रम्प बैरी ने ही अब डोनल्ड ट्रंप को झूठा क़रार दिया है। एक ऐसा ‘झूठा’ शख़्स जिसका 'कोई प्रिंसिपल' नहीं है यानी आचार व्यवहार नहीं है। यदि उनकी बहन के आरोपों को कोई झूठलाना चाहे तो भी ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि उनके ये बयान ऑडियो टेप में रिकॉर्डेड हैं। यदि कोई उनके बयान को राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र विरोधियों की साज़िश क़रार देना चाहे तो भी इसे विश्वास करना मुश्किल होगा, क्योंकि ये ऑडियो रिकॉर्डिंग 2018 और 2019 के हैं। इस ऑडियो को मैरीन की भतीजी मैरी एल ट्रम्प ने चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया था। इन ऑडियो रिकॉर्डिंग को अमेरिका के प्रतिष्ठित अख़बार वाशिंगटन पोस्ट ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है और ख़बर भी प्रकाशित की है।
यूएस: राष्ट्रपति की बहन ने ही ट्रंप को झूठा व 'बिना आचार-व्यवहार' वाला शख़्स बताया
- दुनिया
- |
- 24 Aug, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बहन मैरीन ट्रम्प बैरी ने ही अब ट्रंप को झूठा क़रार दिया है। एक ऐसा ‘झूठा’ शख़्स जिसका 'कोई प्रिंसिपल' नहीं है यानी आचार व्यवहार नहीं है।
