कोरोना संक्रमण के बाद से चीन पर हमलावर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले महीने प्रस्तावित सात देशों के समूह जी7 की शिखर वार्ता को स्थगित करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह सितंबर या इसके बाद होने वाली बैठकों में भारत सहित कई अन्य देशों को शामिल करना चाहते हैं। जिन देशों का उन्होंने नाम लिया उनमें भारत के अलावा रूस, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इन देशों में चीन शामिल नहीं है। हालाँकि ट्रंप ने यह साफ़ नहीं किया है कि वह उन देशों को बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल करने के पक्ष में हैं या स्थायी सदस्य के तौर पर।
ट्रंप ने जी7 देशों की बैठक को स्थगित कर कहा- भारत व दूसरे देश भी शामिल हों
- दुनिया
- |
- 31 May, 2020
कोरोना संक्रमण के बाद से चीन पर हमलावर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले महीने प्रस्तावित सात देशों के समूह जी7 की शिखर वार्ता को स्थगित करते हैं और भारत सहित कई अन्य देशों को शामिल करना चाहते हैं।
