कोरोना संक्रमण के बाद से चीन पर हमलावर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले महीने प्रस्तावित सात देशों के समूह जी7 की शिखर वार्ता को स्थगित करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह सितंबर या इसके बाद होने वाली बैठकों में भारत सहित कई अन्य देशों को शामिल करना चाहते हैं। जिन देशों का उन्होंने नाम लिया उनमें भारत के अलावा रूस, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इन देशों में चीन शामिल नहीं है। हालाँकि ट्रंप ने यह साफ़ नहीं किया है कि वह उन देशों को बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल करने के पक्ष में हैं या स्थायी सदस्य के तौर पर।
जी7 के सदस्य दुनिया की सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाएँ हैं। जी7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। ये देश अंतरराष्ट्रीय आर्थिक समन्वय पर चर्चा करने के लिए सालाना बैठकें करते हैं।
डोनल्ड ट्रंप ने साफ़ तौर पर कहा है कि जी7 अपने मौजूदा रूप में 'देशों का एक बहुत पुराना पड़ चुका (outdate) समूह' है। ट्रम्प ने कहा, 'मैं इसे स्थगित कर रहा हूँ क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि जी7 के रूप में दुनिया में जो चल रहा है इसका यह ठीक से प्रतिनिधित्व करता है।'
वैसे, ट्रंप ने तो चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एलिसा फराह ने कहा कि ट्रम्प चाहते हैं कि देश शिखर सम्मेलन में चीन पर चर्चा करें।
चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। इसलिए ट्रंप ने चीन का नाम क्यों नहीं लिया, यह एक सवाल है। हालाँकि इसका कारण उसमें ढूँढा जा सकता है जिसमें ट्रंप चीन के ख़िलाफ़ हाल के दिनों में जहर उगलते रहे हैं।
अपनी राय बतायें