अमेरिका के ऐतिहासिक और रोमांचक राष्ट्रपति चुनाव में वही हो रहा है जिसका डर था। चुनाव के दिन और उससे पहले हुए भारी मतदान के कारण काँटे की टक्कर वाले पाँच बड़े राज्यों, पेंसिलवेनिया, मिशिगन, विस्कोन्सिन, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलाइना में मतगणना पूरी करने में समय लग रहा है। जो वोट अभी तक नहीं गिने जा सके हैं उनमें बहुतायत डाक से डाले गए वोटों की है जो कई राज्यों में अभी तक आ रहे हैं।
लेकिन मतगणना पूरी होने की प्रतीक्षा किए बिना ही, रुझानों और टेलीविज़न चैनलों में दिखाई जा रही प्रबल संभावनाओं के आधार राष्ट्रपति ट्रंप ने आधी रात के बाद बुलाए संवाददाता सम्मेलन में अपनी भारी जीत का दावा कर दिया है। अपने 6 करोड़ से ज़्यादा मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा, ‘बीमार मानसिकता वाले कुछ लोग हमें वोट देने वाले लोगों के जनादेश को छीनना चाहते हैं। रात बीतने के बाद भी मतगणना को जारी रखना बहुत बड़ी धोखाधड़ी है। हम उनके इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे और सर्वोच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएँगे।’
अमेरिकी चुनाव: जिसका डर था वही बात हो गई!
- दुनिया
- |
- |
- 4 Nov, 2020

पिछले चुनाव में ट्रंप को 30 राज्यों में जीत हासिल हुई थी। इस बार भी जीते गए राज्यों की संख्या के मामले में वह जो बाइडन से आगे ही रहेंगे। यदि ऐसा हुआ तो 1824 का इतिहास दोहराया जाएगा जब प्रतिनिधि सभा ने जीते राज्यों की संख्या के आधार पर जॉन किंसी एडम्स को राष्ट्रपति चुना था। डैमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक इस फ़ैसले को जनादेश की अवमानना मानेंगे और देश में राजनीतिक विभाजन और गहरा हो जाएगा।