यूएस कांग्रेस यानी वहां की संसद के संयुक्त सत्र में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार रात को अपनी कड़ी टैरिफ नीति का बचाव किया। ट्रम्प ने दोहराया कि अमेरिका को भारत सहित दुनिया भर के कई देशों से उच्च टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में अमेरिकी संसद में उनका यह पहला संबोधन था।
यूएस संसद में ट्रम्प का ऐलान- 2 अप्रैल से भारत पर लगेगा टैरिफ
- दुनिया
- |
- 5 Mar, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार रात को अमेरिकी कांग्रेस यानी वहां की संसद में अपनी टैरिफ नीति का बचाव किया। उन्होंने खासतौर से भारत का नाम लिया। हालांकि मोदी और ट्रम्प के रिश्ते बहुत अच्छे माने जाते हैं लेकिन मोदी के फ्रेंड ट्रम्प भारत को कोई रियायत देने को तैयार नहीं हैं।
