थाईलैंड में हुई एक बेहद दर्दनाक घटना में एक शख्स ने गुरुवार को 34 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना नोंगबुआ लाम्फु के एक चिल्ड्रन डे केयर सेंटर में हुई है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला शख्स पूर्व पुलिस अफसर है।
थाईलैंड में 22 बच्चों सहित 34 लोगों की गोली मारकर हत्या
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 6 Oct, 2022
हत्यारे पान्या खामराब ने अपनी पत्नी और अपने बच्चे की भी गोली मारकर हत्या कर दी। उसे पिछले साल ही पुलिस की नौकरी से निकाल दिया गया था।

हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने तमाम जगहों पर दबिश भी दी लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद को गोलियों से उड़ा लिया। हत्यारे का नाम पान्या खामराब है। हत्यारे ने वारदात को क्यों अंजाम दिया, इस बारे में पता नहीं चल सका है।
रायटर्स के मुताबिक, पुलिस अफसरों ने बताया है कि हत्यारे ने अपनी पत्नी और अपने बच्चे की भी गोली मारकर हत्या कर दी। उसे पिछले साल ही पुलिस की नौकरी से निकाल दिया गया था। ड्रग्स लेने की वजह से उसे नौकरी से निकाला गया था। पुलिस ने बताया है कि मृतकों में 2 साल के बच्चे तक शामिल हैं। 34 लोगों की मौत होने के अलावा 12 लोग घायल भी हुए हैं।
- Thailand mass shooting