loader

चीन में कोरोना को लेकर बन रहे हालात चिंताजनक: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह चीन में कोरोना को लेकर बन रहे हालात को लेकर चिंतित है। डब्ल्यूएचओ ने चीन से अपील की है कि वह टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज करे।  डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ चीन को इस संबंध में लगातार मदद देना जारी रखेगा।

टेड्रोस ने चीन से कोरोना महामारी को लेकर पूरी जानकारी साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन प्रमुख माइकल रयान ने ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जोर दिया है। 

ताज़ा ख़बरें

चीन में हालात खराब

कोरोना को लेकर एक बार फिर चिंताजनक तस्वीर इसलिए सामने आ रही है क्योंकि पड़ोसी मुल्क चीन में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं। वहां से आ रहे वीडियो से पता चलता है कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं, कई जगहों पर लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है।

महामारी विशेषज्ञों ने कहा है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 फीसद लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं और पूरी दुनिया में लगभग 10 फ़ीसदी लोग इस महामारी की चपेट में आ सकते हैं। साथ ही लाखों लोगों की मौत होने की आशंका भी जताई गई है। 

लंदन स्थित ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स फर्म ने कहा है कि अगर चीन अपनी ज़ीरो कोविड नीति को हटाता है तो 13 लाख से 21 लाख लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है।

इससे पहले महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगल-डिंग ने कहा था कि चीन में अस्पताल पूरी तरह से चरमरा गए हैं। पिछले कुछ महीनों से चीन में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए तो सरकार ने सख्त लॉकडाउन व अन्य पाबंदियाँ लगाई। लेकिन जैसे ही उसने ज़ीरो कोविड नीति में ढील दी तो संक्रमण बेतहाशा बढ़ गया।

चीन से आ रही खबरों के मुताबिक, अस्पताल मरीजों से अटे पड़े हैं और श्मशान और कब्रिस्तान में शवों की तादाद काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है।

Tedros Adhanom Ghebreyesus concerned over China covid - Satya Hindi

कोरोना को लेकर चीन में जिस तरह के हालात बने हैं, उसे देखते हुए भारत में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने तमाम महकमों की एक बैठक बुलाई थी। कई राज्यों ने भी क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों को देखते हुए नए नियम जारी किए हैं। 

दुनिया से और खबरें

बीएफ़7 सब-वैरिएंट 

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन के बीएफ़7 सब-वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। भारत में भी बीएफ़7 सब-वैरिएंट के चार मामले पाए गए हैं। बीएफ़.7 बहुत ज़्यादा संक्रामक है, इसका इनक्यूबेशन पीरियड कम है और इसमें उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता है, जिन्हें कोरोना के टीके लग चुके हों। बीएफ़ 7 सब-वैरिएंट में मूल वैरिएंट की तुलना में 4.4 गुना अधिक प्रतिरोधक क्षमता है। इसका मतलब है कि टीका लगवा चुके व्यक्ति या संक्रमित व्यक्ति की एंटीबॉडी से बीएफ़ 7 को ख़त्म करने की संभावना कम रहती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें