अफ़ग़ानिस्तान की हुक़ूमत पर काबिज होने के बाद आतंकवादी संगठन तालिबान ने मंगलवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। इसमें तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पत्रकारों से कहा कि किसी भी देश को अफ़ग़ानिस्तान से कोई ख़तरा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुल्क़ में महिलाओं के हक़ों का सम्मान इसलामिक नियमों के तहत किया जाएगा और मीडिया को भी इन नियमों के दायरे में काम करना होगा।