तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के हिन्दुओं और सिखों को उनकी हिफ़ाजत को लेकर आश्वस्त किया है और कहा है कि वे देश छोड़ कर न जाएं।
अफ़ग़ानिस्तान : अफ़ग़ान सिखों-हिन्दुओं को तालिबान ने दिया सुरक्षा का भरोसा
- दुनिया
- |
- 17 Aug, 2021
तालिबान के स्थानीय कमान्डर ने काबुल के करते परवान गुरुद्वारा जाकर वहां जमा अफ़ग़ान सिखों व हिन्दुओं से मुलाक़ात कर उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि वे देश छोड़ कर न जाएं।

तालिबान के स्थानीय कमान्डर ने सोमवार को काबुल के गुरुद्वारा 'करते परवान' जाकर सिखों और हिन्दुओं से मुलाक़ात की है।
रविवार को काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद मची अफरातफरी में देश के इस सूक्ष्म अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत ही चिंतित हो गए।