अफ़ग़ानिस्तान संकट पर स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की उच्चस्तरीय बैठक ली। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भाग लिया। यह बैठक तब हो रही है जब अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने कब्जा कर लिया है, वहाँ युद्ध जैसे हालात हैं और आज ही भारत ने काबुल स्थित दूतावास से अपने कर्मचारियों को निकाल लिया है। आज दोपहर ही काबुल स्थित दूतावास से भारत के कर्मचारियों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान वापस लौटा है। इनकी सुरक्षा प्रमुख चिंता का कारण था।