चीन ने ताइवान की हवाई सीमा में संदिग्ध ड्रोन उड़ाए तो जवाब में ताइवान ने उन्हें भगाने के लिए गोलियां बरसाईं। चीनी हैकर्स ने ताइवान रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर हमला किया। इसके बाद बुधवार देर रात वेबसाइट ऑफलाइन हो गई। यह बात ताइपे में अधिकारियों ने गुरुवार को अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताई। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी बुधवार को ताइवान आई थीं, इससे चीन बेहद नाराज है।