जो बाइडन को चुनाव से पहले और झटके लगे हैं। एक तो उनका समर्थन का आधार कम होता दिख रहा है और दूसरे उनके प्रमुख फंड जुटाने वाले ही बाइडन को चुनाव से हटने की सलाह दे रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख फंडरेज़र में से एक और अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने राष्ट्रपति जो बाइडन से उनके फिर से राष्ट्रपति बनने के चुनाव अभियान को खत्म करने की अपील कर दी है।
जो बाइडन के क़रीबी ही साथ क्यों छोड़ रहे हैं? जानें जॉर्ज क्लूनी ने क्या कहा
- दुनिया
- |
- |
- 11 Jul, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडन क्या बेहद ख़राब दौर से गुजर रहे हैं? अब उनके क़रीबी ही बाइडन को चुनाव को लेकर क्या नसीहत दे रहे हैं?

जॉर्ज क्लूनी की यह अपील तब आई है जब जो बाइडन का राष्ट्रपति चुनाव अभियान लड़खड़ाता हुआ दिख रहा है। पिछले महीने डोनल्ड ट्रम्प के खिलाफ़ बहस में 81 वर्षीय बाइडन का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा और इस वजह से बाइडन का समर्थन तेजी से गिरा है। बाइडन से अभियान छोड़ने की मांग करने वाली सार्वजनिक हस्तियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है और जॉर्ज क्लूनी इसमें शामिल होने वाली ताज़ा हस्ती हैं।