ओमिक्रॉन वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन के कारगर नहीं होने की आ रही रिपोर्टों के बीच अब अच्छी ख़बर आई है। शोध में पता चला है कि भले ही वैक्सीन की रूटीन खुराक ओमिक्रॉन के ख़िलाफ़ पर्याप्त सुरक्षा नहीं देती हैं, लेकिन इसकी बूस्टर खुराक से सुरक्षा बढ़ जाती है।
बूस्टर खुराक से ओमिक्रॉन के ख़िलाफ़ सुरक्षा बढ़ जाती है: शोध
- दुनिया
- |
- 16 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट पर क्या बूस्टर खुराक कारगर है? नये शोध में इसको लेकर कुछ दावे किए गए हैं। जानिए अमेरिका के शीर्ष विशेषज्ञ एंथनी फाउची क्या कहते हैं।

यह शोध अमेरिका में हुआ है। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल (एमजीएच), हार्वर्ड और एमआईटी के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। इसमें पता चला कि नियमित खुराक के साथ ओमिक्रॉन वैरिएंट के ख़िलाफ़ एंटीबॉडी कम या फिर बिल्कुल ही अनुपस्थित रही।