लगातार बढ़ते जा रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने आखिरकार सोमवार को इस्तीफ़ा दे दिया। बता दें कि मुल्क में लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से इस्तीफा देने की मांग की जा रही थी।
श्रीलंका: विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री राजपक्षे ने दिया इस्तीफ़ा
- दुनिया
- |
- 9 May, 2022
जनता के लगातार बढ़ते दबाव के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा तो दे दिया है लेकिन अभी नहीं लगता कि श्रीलंका के हालात जल्दी सुधरेंगे।

बीते शुक्रवार को राष्ट्रपति ने एक अहम बैठक बुलाई थी और इसमें प्रधानमंत्री से पद छोड़ने का अनुरोध किया था।
श्रीलंका में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और जरूरी चीजों की किल्लत से परेशान लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
हालांकि लगातार बिगड़ते हालात की वजह से ही शुक्रवार रात से आपातकाल लागू हो गया था और बीते अप्रैल महीने में भी हुकूमत को आपातकाल लगाना पड़ा था।