ईस्टर संडे पर श्रीलंका में हुए आतंकी हमले के संदिग्ध मास्टरमाइंड ज़हरान हाशिम की मौत से उसकी बहन मधानिया भी ख़ुश हैं। कोई अपने सगे भाई की मौत पर ख़ुश क्यों हो सकता है, इसका कारण भी मधानिया बताती हैं। मधानिया कहती हैं, 'उसने भगवान को खो दिया क्योंकि उसने ग़लत लोगों से हदीस सीखी, उसने लोगों को मारना सीखा। मैं कह सकती हूँ कि मैं खुश हूँ कि वह अब नहीं रहा।'