जिनेवा स्थित प्रेस एम्बलम कैंपेन (पीईसी) ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन में 3,000 विदेशी पत्रकार काम कर रहे हैं, लेकिन 24 फरवरी से रूस अब तक 6 पत्रकारों को मार चुका है, दर्जनों घायल हुए हैं और दो का अपहरण कर लिया गया है।
अनादोलु एजेंसी ने ग्लोबल मीडिया सुरक्षा और अधिकार निकाय के हवाले से कहा कि रॉकेट हमले के बाद छर्रे से लेकर गोली लगने तक विभिन्न हालात में पत्रकार यूक्रेन में मारे गए।
मारे गए पत्रकारों में से आधे कीव के पास और इरपिन शहर के पास लड़ाई को कवर कर रहे थे।
पीईसी ने कहा कि वो इन हालात पर गंभीर रूप से चिंतित है और यूक्रेन में पत्रकारों की हत्या की निंदा करता है। हम सभी संबंधित पक्षों से प्रेस की आजादी का सम्मान करने का आग्रह करते हैं।
यूक्रेन में अब तक 6 पत्रकार मारे गए, दर्जनों घायल, दो अगवा
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
यूक्रेन में अब तक 6 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। दर्जनों घायल हो गए हैं। रूस ने दो पत्रकारों का अपहरण कर लिया है। यूक्रेन में पत्रकारिता अब जोखिम हो गई है।
