पाकिस्तान नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने रविवार को घोषणा की कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को 201 वोट हासिल करने के बाद पाकिस्तान का 24वां प्रधानमंत्री चुना गया है।
प्रधानमंत्री पद के लिए पीटीआई के उम्मीदवार उमर अयूब खान को 92 वोट मिले।
अपनी जीत की घोषणा के बाद शहबाज ने बड़े भाई नवाज को गले लगाया।
शहबाज शरीफ दूसरी बार बने पाकिस्तान के पीएम, किसानों के लिए घोषणाएं
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान में शहबाज शरीफ ने रविवार को फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पाकिस्तान में हाल ही में हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था और जेल में बंद इमरान खान समर्थक आजाद प्रत्याशी के रूप में जीतकर आए। हालांकि इमरान की पार्टी पीटीआई के चुनाव लड़ने पर रोक थी। शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी के बीच समझौते के बाद यह सरकार बन सकी है।
