चीन का दूसरा जासूसी गुब्बारा दिखने पर अमेरिका और चीन के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। चीन ने आज शनिवार को अमेरिकी मीडिया को इस मामले को तूल देने के लिए फटकार लगाई।
पेंटागन ने कहा कि लैटिन अमेरिका में एक चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया है। इससे पहले उत्तरी अमेरिका में ऐसा ही जासूसी गुब्बारा दिखा था। उसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी थी।
पेंटागन ने एक बयान में कहा कि पहला गुब्बारा अमेरिका के ऊपर पूर्व की ओर बढ़ रहा था, इसे सुरक्षा कारणों से नीचे नहीं गिराया जा सका। लेकिन इसके बाद लैटिन अमेरिका में भी ऐसा ही गुब्बारा दिखा।
ताजा ख़बरें
इस बीच चीन ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी मीडिया और राजनेताओं ने कथित जासूसी गुब्बारे के मामले को जबरन तूल दिया। चीन ने आज शनिवार को कहा कि
चीन ने कभी भी किसी संप्रभु देश के क्षेत्र और हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया। यूएस में कुछ राजनेता और मीडिया गुब्बारे की घटना का इस्तेमाल चीन पर हमला करने और धब्बा लगाने के बहाने के रूप में कर रहे हैं। जहां तक इस वजह से अमेरिकी विदेश मंत्री की यात्रा रद्द किए जाने की बात है तो न तो अमेरिका और न ही चीन ने इस दौरे की कोई आधिकारिक घोषणा की थी। ये खबरें भी अमेरिकी मीडिया में ही प्रमुखता से थीं कि यूएस विदेश मंत्री रविवार को चीन की यात्रा करने वाले हैं।
इस बीच लैटिन अमेरिका में देखे गए गुब्बारे को भी पेंटागन ने जासूसी गुब्बारा बताया है। पेंटागन ने कहा कि हम अब आकलन करते हैं कि यह एक और चीनी निगरानी गुब्बारा है।
बहरहाल, पहला चीनी गुब्बारा दिखने के बाद चीन ने खेद जताया था और कहा था कि यह गुब्बारा भटककर अमेरिका की तरफ चला गया। लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने इसे एक पैंतरेबाज़ी "निगरानी गुब्बारे" के रूप में बताया है। ब्लिंकेन की यात्रा रद्द होने पर प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी पहले से ही आक्रामक है।
दुनिया से और खबरें
वरिष्ठ चीनी अधिकारी वांग यी के साथ एक टेलीफोन कॉल में, ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने "स्पष्ट किया कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र में इस निगरानी गुब्बारे की मौजूदगी अमेरिकी संप्रभुता और अंतर्राष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है, यह एक गैर-जिम्मेदाराना कार्य है।
हालांकि, ब्लिंकन ने वांग से कहा कि यूएसए चीन के साथ कूटनीतिक जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध है और मैं चीन यात्रा करने की योजना फिर से बना रहा हूं जब हालात इसकी अनुमति देंगे।
ब्लिंकेन ने संवाददाताओं से कहा, पहला कदम गुब्बारे को हमारे हवाई क्षेत्र से बाहर निकालना है। हम इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
अपनी राय बतायें