भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जेल में हत्या करने वाले पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन की रविवार को लाहौर में दो अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पीटीआई ने यह ख़बर सूत्रों के हवाले से दी है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन में से एक अमीर सरफराज उर्फ तांबा पर लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हमला किया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
सरबजीत सिंह के हत्यारे की लाहौर में गोली मारकर हत्या: रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- 14 Apr, 2024
पाकिस्तानी जेल में दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मई 2013 में जेल में हत्या कर दी गई थी।

पंजाब निवासी सरबजीत सिंह को जासूसी के आरोप और 1990 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बम विस्फोटों में कम से कम 14 पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। इस दावे का उनके परिवार और भारतीय अधिकारियों ने जोरदार खंडन किया था। सरबजीत सिंह के परिवार का दावा है कि वह खेती के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा पार कर गए थे।