loader

सरबजीत सिंह के हत्यारे की लाहौर में गोली मारकर हत्या: रिपोर्ट

भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जेल में हत्या करने वाले पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन की रविवार को लाहौर में दो अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पीटीआई ने यह ख़बर सूत्रों के हवाले से दी है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन में से एक अमीर सरफराज उर्फ तांबा पर लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हमला किया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

पंजाब निवासी सरबजीत सिंह को जासूसी के आरोप और 1990 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बम विस्फोटों में कम से कम 14 पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। इस दावे का उनके परिवार और भारतीय अधिकारियों ने जोरदार खंडन किया था। सरबजीत सिंह के परिवार का दावा है कि वह खेती के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा पार कर गए थे।

ताज़ा ख़बरें

पाकिस्तानी जेल में दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद सरबजीत सिंह की मई 2013 में मृत्यु हो गई थी। उन्हें 23 साल तक लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा गया था। सरबजीत पर कुछ कैदियों ने हमला किया था, जिसमें कथित तौर पर अमीर सरफराज भी शामिल था।

जेल के अंदर कैदियों द्वारा हमले के कारण लगभग एक सप्ताह तक कोमा में रहने के बाद 49 वर्षीय सरबजीत सिंह ने 2 मई 2013 को दम तोड़ दिया था। रिपोर्टों में कहा गया था कि अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। 

जेल में सरबजीत सिंह पर हमला करने के आरोप में अमीर सरफराज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालाँकि, सरफराज को उनके खिलाफ सबूतों की कमी का हवाला देते हुए 2018 में एक पाकिस्तानी अदालत ने बरी कर दिया था। सरफराज लाहौर का रहने वाला था और वह लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक का करीबी सहयोगी था।

सरफराज की हत्या की यह ख़बर तब आई है जब इसी महीने ब्रिटिश अखबार द गार्डियन में छपी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान में आतंकियों के खात्मे के लिए भारत टारगेटेड हत्याएँ करवा रहा है। हालाँकि भारत सरकार ने इन दावों को खारिज कर दिया।

द गार्डियन की रिपोर्ट में कहा गया है कि द गार्डियन से बात करने वाले भारतीय और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के अनुसार, भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक व्यापक रणनीति के तहत पाकिस्तान में लोगों की हत्या की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों के खुफिया अधिकारियों के साथ साक्षात्कार और पाकिस्तानी जांचकर्ताओं द्वारा साझा किए गए दस्तावेज़, इस बात के संकेत देते हैं कि कैसे भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने 2019 के बाद कथित तौर पर विदेशों में हत्याएं करना शुरू कर दिया।

दुनिया से और ख़बरें

पाकिस्तान में टारगेटेड हत्याओं के पीछे अपना हाथ होने से भारत ने साफ़ तौर पर इंकार किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने गार्डियन की रिपोर्ट में लगाए गए उन आरोपों को झूठा और एंटी-इंडिया प्रोपेगेंडा कहा है। 

भारतीय विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया 4 अप्रैल को ब्रिटिश अखबार द गार्डियन में छपी उस रिपोर्ट के बाद आयी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें 'झूठा, दुर्भावनापूर्ण और भारत विरोधी प्रचार' करार दिया है। वहीं भारत सरकार के अधिकारियों ने इनमें से किसी भी हत्या में शामिल होने से लगातार इनकार किया है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी दूसरे देश में टारगेटेड हत्याएँ कराना भारत सरकार की नीति नहीं है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें