रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मिखाइल ने ख़ुद इस बात की जानकारी दी है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया है कि वह ख़ुद को आइसोलेट कर रहे हैं। मिखाइल ने कहा है कि इस दौरान भी वह कामकाज की निगरानी करते रहेंगे।
रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन कोरोना वायरस से संक्रमित
- दुनिया
- |
- 1 May, 2020
रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

54 साल के मिखाइल मिशुस्टिन इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री बने थे। न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक़, पुतिन ने उम्मीद जताई है कि मिखाइल आर्थिक मामलों से जुड़ी बातों पर नजर बनाए रखेंगे क्योंकि कोरोना के कारण रूस की अर्थव्यवस्था को बहुत नुक़सान हुआ है। रूस में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और अब तक 1,06,498 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,073 लोगों की मौत हो चुकी है।