रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का भारत पर क्या असर होगा, इसे लेकर तमाम आम और खास लोग चर्चा कर रहे हैं। इस युद्ध का एक बड़ा असर भारत में पेट्रोल की कीमतों पर होगा यह तय है क्योंकि दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत 113 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। यह कीमत जून, 2014 के बाद से सबसे ज्यादा है।