रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। जंग के बीच एक बार फिर से दोनों देश आज तुर्की में शांति वार्ता में हिस्सा लेंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या शांति वार्ता से कोई हल निकलेगा?, क्या जंग खत्म हो जाएगी?
यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम है, क्योंकि अभी तक यही कहा जा रहा था कि जब तक दोनों देशों की आमने-सामने से शांति वार्ता नहीं होगी, तब तक युद्ध खत्म नहीं हो सकता।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से रविवार को इस्तांबुल में वार्ता की मेजबानी के लिए फोन पर बात की थी। इस घटनाक्रम के बाद अंकारा को उम्मीद है कि यूक्रेन में युद्धविराम होगा। हालांकि यूक्रेन का कहना है कि इस बातचीत से भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकलेगा। यूक्रेन ने साफ कर दिया है कि वो अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता को बनाये रखने की कीमत पर कोई समझौता नहीं करेगा।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, हालांकि हम इस बातचीत में क्या होगा, इसके बारे में अंदाजा नहीं लगा सकते हैं, लेकिन यह बात महत्वपूर्ण है कि सीधी बातचीत हो रही है।
उन्होंने कहा कि हम प्रस्तावित बातचीत के बारे में किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं करने की नीति का पालन कर रहे हैं। ऐसा नहीं किया गया तो वार्ता प्रक्रिया को नुकसान पहुंच सकता है।
अपनी राय बतायें