मानसिया वीपी एक ग़ैर हिंदू हैं। वह भरतनाट्यम नृत्य में सिद्धहस्त हैं। लेकिन गैर हिंदू होने की वजह से उन्हें मंदिर में भरतनाट्यम की प्रस्तुति का उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। त्रिशूर ज़िले के कूडलमणिक्यम मंदिर में 10 दिनों तक यह महोत्सव होगा। महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 800 कलाकार प्रस्तुति देंगे।
भरतनाट्यम के लिए मुसलिमों का बहिष्कार झेला था, अब मंदिर में नृत्य पर भी पाबंदी
- केरल
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 28 Mar, 2022
कर्नाटक में मंदिर परिसर में मुसलिम व्यापारियों पर पाबंदी के विवाद के बाद अब केरल में मंदिर परिसर में गैर हिंदू के भरतनाट्यम नृत्य को लेकर विवाद क्यों? जानिए, भरतनाट्यम कलाकार मानसिया की पीड़ा।

मानसिया वीपी ने आरोप लगाया है कि केरल के त्रिशूर ज़िले के इरिंजालकुडा में कूडलमणिक्यम मंदिर ने उन्हें ग़ैर-हिंदू होने के कारण अपने परिसर में एक निर्धारित नृत्य कार्यक्रम से रोक दिया है। उन्होंने कहा है कि यह मंदिर राज्य सरकार के नियंत्रण वाले देवस्वम बोर्ड के अधीन है। उन्होंने इसको लेकर फ़ेसबुक पोस्ट पर अपनी व्यथा व्यक्त की है।