रूस के द्वारा सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन के कई शहरों से लोग निकलकर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं। इस वजह से यूक्रेन की सड़कों पर भयंकर जाम लग गया है। यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं और इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल है।
रूस के हमले के बाद बड़ी संख्या में यूक्रेन छोड़कर भाग रहे लोग
- दुनिया
- |
- 24 Feb, 2022
रूस ने कहा है कि वह सिर्फ यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है लेकिन उसके हमले में आम नागरिकों की मौत होने के बाद लोग डरे हुए हैं।

यूक्रेन ने हालात को देखते हुए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है और इस वजह से विमानों से यूक्रेन छोड़कर निकलने का रास्ता बंद हो गया है। यूक्रेन छोड़कर जा रहे लोग पोलैंड व अन्य पड़ोसी देशों की तरफ जा रहे हैं।