हमास द्वारा संचालित ग़ज़ा सरकार ने कहा है कि इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाली एक मस्जिद और एक स्कूल को निशाना बनाकर हमले किए। उसने कहा है कि रविवार सुबह किए गए इन हमलों में 24 लोग मारे गए हैं और क़रीब 100 लोग घायल हुए हैं।
ग़ज़ा मस्जिद, स्कूल पर इसराइली हवाई हमलों में 24 की मौत, 100 घायल
- दुनिया
- |
- 6 Oct, 2024
लेबनान में हमले के बीच इसराइल ने फिर से फिलीस्तीन के ग़ज़ा में बड़ा हमला किया है। जानिए, इन हमलों में कितना नुक़सान का दावा किया गया है।

हमास द्वारा संचालित ग़ज़ा सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार, ये हमले रविवार सुबह गज़ा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाली जगहों पर हुए। अपने बयान में इसराइली सेना ने दावा किया कि उसने 'हमास आतंकवादियों पर सटीक हमले' किए, जो इब्न रुश्द स्कूल और देइर अल-बलाह में शुहादा अल-अक्सा मस्जिद में स्थित कमांड और नियंत्रण केंद्रों के भीतर काम कर रहे थे।