loader
फाइल फोटो

ग़ज़ा मस्जिद, स्कूल पर इसराइली हवाई हमलों में 24 की मौत, 100 घायल

हमास द्वारा संचालित ग़ज़ा सरकार ने कहा है कि इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाली एक मस्जिद और एक स्कूल को निशाना बनाकर हमले किए। उसने कहा है कि रविवार सुबह किए गए इन हमलों में 24 लोग मारे गए हैं और क़रीब 100 लोग घायल हुए हैं।

हमास द्वारा संचालित ग़ज़ा सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार, ये हमले रविवार सुबह गज़ा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाली जगहों पर हुए। अपने बयान में इसराइली सेना ने दावा किया कि उसने 'हमास आतंकवादियों पर सटीक हमले' किए, जो इब्न रुश्द स्कूल और देइर अल-बलाह में शुहादा अल-अक्सा मस्जिद में स्थित कमांड और नियंत्रण केंद्रों के भीतर काम कर रहे थे। 

ताज़ा ख़बरें

इसराइल ने तीन दिन पहले ही गुरुवार को दावा किया था कि उसने फिलिस्तीन में हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं को मार गिराया है। इसमें ग़ज़ा सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा भी शामिल हैं। इसराइली सेना ने कहा कि तीनों नेताओं ने उत्तरी ग़ज़ा में एक कड़ी सुरक्षा वाले अंडरग्राउंड परिसर में शरण ली थी, जो उनका कमांड और नियंत्रण केंद्र भी था।

ऑपरेशन के बारे में इसराइली सेना आईडीएफ ने कहा कि उत्तरी ग़ज़ा में एक भूमिगत परिसर पर हमले में रावी मुश्तहा और दो अन्य हमास कमांडरों, समेह सिराज और सामी औदेह की मौत हो गई।

सेना ने एक बयान में कहा था, 'मुश्ताहा हमास के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक था और हमास की सेना की तैनाती से संबंधित निर्णयों पर उसका सीधा प्रभाव था।' सेना ने मुश्ताहा को हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार का दाहिना हाथ बताया। 2015 में अमेरिकी विदेश विभाग ने मुश्ताहा को 'विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी' के रूप में बताया था। यूरोपीय विदेश संबंध परिषद ने मुश्ताहा को हमास के ग़ज़ा पोलित ब्यूरो का सदस्य बताया था जो इसके वित्तीय मामलों की भी देखरेख करता था।

दुनिया से और ख़बरें

आईडीएफ़ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, 'लगभग 3 महीने पहले ग़ज़ा में आईडीएफ़ और आईएसए के संयुक्त हमले में इन आतंकवादियों को मार गिराया गया था: ग़ज़ा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो और हमास की श्रम समिति में सुरक्षा पोर्टफोलियो रखने वाले समेह अल-सिराज, हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र के कमांडर सामी औदेह।'

हमास द्वारा इसराइल पर अभूतपूर्व हमला करने के बाद लगभग एक साल से मध्य पूर्व में गंभीर सुरक्षा स्थिति बनी हुई है। इस हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया। इस हमले के बाद ग़ज़ा में युद्ध छिड़ गया जिसमें 41000 से अधिक लोग मारे गए।

ख़ास ख़बरें

बेरूत में में बड़े धमाके

इधर, इसराइल ने लेबनान में अपनी बमबारी तेज कर दी है। बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में शनिवार देर रात शक्तिशाली विस्फोट हुए। इसराइली रक्षा बलों ने अब तक चल रहे जमीनी अभियानों के दौरान 400 से अधिक हिजबुल्लाह आतंकवादियों को मारने का दावा किया है। विस्फोट आधी रात के क़रीब शुरू हुए और रविवार को भी जारी रहे। इसराइल ने पहली बार हमास के लड़ाकों को भी निशाना बनाया, उत्तर में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला किया। इस बीच, शनिवार को यूरोप और दुनिया भर के प्रमुख शहरों में हजारों की संख्या में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर युद्ध विराम की मांग की। 

लंदन में हजारों लोगों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राजधानी से डाउनिंग स्ट्रीट तक मार्च किया। जर्मनी के हैम्बर्ग में, लगभग 950 लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, जिनमें से कई ने फिलिस्तीनी झंडे लहराए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें