भूटान में हाल में चीन द्वारा कई गांव बसाने की एक के बाद एक आई रिपोर्टों के बीच अब चीन द्वारा ही नये ढाँचे खड़े किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। भूटान के साथ विवादित ज़मीन पर चीन कम से कम छह जगहों पर ऐसे ढाँचे बना रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे क़रीब 600 ढांचे तैयार किए जा रहे हैं जिनमें दो मंजिला इमारत भी शामिल है। सैटेलाइट इमेज और अमेरिकी डाटा विश्लेषण करने वाली संस्था हॉकआई के हवाले से अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रायटर्स ने यह रिपोर्ट दी है।
'भूटान की सीमा पर चीन ने नये ढाँचे खड़े किए', भारत की चिंता बढ़ेगी?
- दुनिया
- |
- 12 Jan, 2022
चीन भारत ख़िलाफ़ उकसावे की कार्रवाई तो करता ही रहा है, इसके साथ ही नेपाल-भूटान जैसे देशों में वह सैनिक घुसपैठ और ढाँचे तैयार क्यों कर रहा है? क्या भारत को यह चारों ओर से घेरने की चीन की रणनीति का हिस्सा है?

भूटान चीन के विवादित क्षेत्र में ताज़ा ढाँचे खड़े किए जाने की रिपोर्ट तब आई है जब चीन-भारत के बीच 14वें दौर की सैन्य बातचीत चल रही है। बातचीत का यह दौर पूर्वी लद्दाख में टकराव के बाद से जारी है। क़रीब 20 महीने से उन क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है। समझा जाता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के संवेदनशील क्षेत्रों में वर्तमान में दोनों में से प्रत्येक देश के करीब 50,000 से 60,000 सैनिक हैं।