भूटान में हाल में चीन द्वारा कई गांव बसाने की एक के बाद एक आई रिपोर्टों के बीच अब चीन द्वारा ही नये ढाँचे खड़े किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। भूटान के साथ विवादित ज़मीन पर चीन कम से कम छह जगहों पर ऐसे ढाँचे बना रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे क़रीब 600 ढांचे तैयार किए जा रहे हैं जिनमें दो मंजिला इमारत भी शामिल है। सैटेलाइट इमेज और अमेरिकी डाटा विश्लेषण करने वाली संस्था हॉकआई के हवाले से अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रायटर्स ने यह रिपोर्ट दी है।