पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि इसलामिक संगठन तब्लीग़ी जमात उनका जबरन धर्मांतरण करा रहा है। हिंदुओं ने कहा है कि तब्लीग़ी जमात के लोगों ने उनका उत्पीड़न किया, उनके घरों को तहस-नहस कर दिया और इसलाम कबूल न करने पर एक हिंदू लड़के का अपहरण कर लिया।
पाकिस्तान: तब्लीग़ी जमात पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप, हिंदुओं ने किया प्रदर्शन
- दुनिया
- |
- |
- 17 May, 2020
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि तब्लीग़ी जमात उनका जबरन धर्मांतरण करा रहा है। उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन किया है।

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक़, भील समुदाय के लोगों ने जबरन धर्मांतरण और उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन किया है। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी महिला कहती है, ‘हम मरना पसंद करेंगे लेकिन इसलाम कबूल नहीं करेंगे।’ महिला के साथ खड़े दूसरे लोग तब्लीग़ी जमात के ख़िलाफ़ नारे लिखे हुए पोस्टर्स हाथों में लिए हुए हैं। महिला का वीडियो भारत में वायरल हो रहा है। यह प्रदर्शन मटियार के नासूर पुर में हुआ।