केंद्र सरकार जब देश भर में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने और साथ ही इसमें ढील देने के लिए घोषणाएँ कर रही थी तब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले रिकॉर्ड बना रहे थे। महाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में अब तक का सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के 2347 मामले दर्ज किए गए। 63 लोगों की मौत भी हो गई। राज्य में संक्रमण के मामले अब 33 हज़ार को पार कर गए हैं। देश भर में सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है।