सुधारवादी नेता मसूद डॉ. पेज़ेशकियन ने ईरान के राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण के चुनाव में शनिवार को जीत हासिल की। ​​उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को हराया। उन्होंने पश्चिम से संपर्क साधने और इस्लामी गणराज्य पर वर्षों से लगे प्रतिबंधों और विरोध प्रदर्शनों के बाद देश में अनिवार्य हिजाब कानून के क्रियान्वयन को आसान बनाने का वादा किया है।