loader

पेपर लीक विवाद के बीच नीट-यूजी की काउंसलिंग स्थगित, आगे क्या?

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया गया है। काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी। यह जानकारी तब आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी की काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार कर दिया है। परीक्षा के पेपर लीक का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

काउंसलिंग को लेकर यह घटनाक्रम नीट परीक्षा में पेपर लीक सहित कई अनियमितताओं के आरोपों के बीच हुआ है। एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि नीट यूजी की काउंसलिंग शनिवार को अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई। काउंसलिंग की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

ताज़ा ख़बरें

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ 8 जुलाई को नीट यूजी 2024 से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इन याचिकाओं में याचिकाकर्ताओं ने पेपर लीक का आरोप लगाया है। 

कुछ याचिकाकर्ताओं ने पूरी परीक्षा रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा फिर से आयोजित करने की मांग की है। कुछ ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए के काम करने के तौर-तरीक़ों की जांच करने की मांग की है।

कथित कदाचार को लेकर विवादों से घिरी नीट-यूजी परीक्षा को रद्द करने की बढ़ती मांग के बीच 5 जुलाई को केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इसे रद्द करना प्रतिकूल होगा और बड़े पैमाने पर गोपनीयता के उल्लंघन के सबूत के अभाव में लाखों ईमानदार उम्मीदवारों को गंभीर रूप से खतरे में डालेगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और एनटीए ने अलग-अलग हलफनामे दायर कर उन याचिकाओं का विरोध किया है, जिनमें परीक्षा को रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और इसमें शामिल सभी मुद्दों की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई है।

अपने जवाब में उन्होंने कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई ने विभिन्न राज्यों में दर्ज मामलों को अपने हाथ में ले लिया है।

नीट का यह मामला तब सामने आया था जब पहली बार बड़ी संख्या में छात्र टॉप कर गए। इसके बाद पता चला कि इस बार कुछ सेंटर पर पेपर देरी से दिए जाने के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए। इसी बीच बिहार पुलिस ने पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की और कुछ आरोपियों को गिरफ़्तार किया। इस मामले का तार गुजरात से भी जुड़ा है। सीबीआई की टीम सोमवार को गुजरात के गोधरा में पहुँची है।

देश से और ख़बरें

बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार को केंद्र को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसकी जांच से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। नीट पेपर लीक मामले की जाँच अब बिहार के बाद महाराष्ट्र, गुजरात होते हुई दिल्ली तक पहुँच गई है। इन राज्यों में कई गिरफ़्तारियाँ की गई हैं। 

नीट यूजी 2024 को लेकर लग रहे तमाम आरोपों और छात्रों के देशव्यापी प्रदर्शनों के बावजूद केंद्र सरकार इस बात पर अभी भी अड़ी हुई है कि दोबारा परीक्षा नही होना चाहिए। जबकि नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी दल भी कह रहे हैं कि दोबारा परीक्षा होना चाहिए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें