समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए। बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से कुछ हरकत की गई तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। कुछ अन्य सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।