उद्धव खेमे से एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल होने वाले सांसद रवींद्र वायकर के ख़िलाफ़ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। यानी उनके ख़िलाफ़ अब केस बंद करने की तैयारी है। बस, अब एक मंजूरी मिलने का इंतज़ार है। मौजूदा सांसद पर बीएमसी के साथ अपने समझौते का उल्लंघन करते हुए जोगेश्वरी में एक लग्जरी होटल के निर्माण के संबंध में जांच की जा रही थी।
शिंदे खेमे से जुड़ने वाले रवींद्र वायकर का केस बंद क्यों किया जा रहा?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Jul, 2024
उद्धव खेमे में रहने के दौरान जिस सांसद रवींद्र वायकर पर भ्रष्याचार के आरोप लगे उनके ख़िलाफ़ अब आख़िर शिंदे खेमे में शामिल होने के बाद क्लोजर रिपोर्ट क्यों दाखिल की जा रही है?

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े में शामिल होने वाले वायकर ने मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर 48 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओडब्ल्यू ने वायकर के अलावा उनकी पत्नी मनीषा और चार करीबी सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मामले को बंद करने का कारण बताते हुए ईओडब्ल्यू ने कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम की ओर से दायर की गई शिकायत अधूरी जानकारी और गलतफहमी पर आधारित थी।