उद्धव खेमे से एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल होने वाले सांसद रवींद्र वायकर के ख़िलाफ़ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। यानी उनके ख़िलाफ़ अब केस बंद करने की तैयारी है। बस, अब एक मंजूरी मिलने का इंतज़ार है। मौजूदा सांसद पर बीएमसी के साथ अपने समझौते का उल्लंघन करते हुए जोगेश्वरी में एक लग्जरी होटल के निर्माण के संबंध में जांच की जा रही थी।