कनाडा के कई शहरों में खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम में सिख बड़ी संख्या में पहुंचे। जिस समय यह जनमत संग्रह चल रहा था, ठीक उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में नई दिल्ली की चिंताओं से अवगत कराया। लेकिन ट्रूडो ने अपने देश में तमाम तरह की स्वतंत्रता का हवाला देकर अपने शब्दों में इसका जवाब दिया। कनाडा में सिख आबादी भारत के बाद सबसे ज्यादा है।
कनाडा में खालिस्तान पर जनमत संग्रह, भारत का दबाव बेअसर
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
नई दिल्ली में जब रविवार को प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से खुलकर खालिस्तानी तत्वों पर बात कर रहे थे तो ठीक उसी समय कनाडा के कई शहरों में खालिस्तान पर जनमत संग्रह चल रहा था। कनाडा से रविवार को ये खबरें नहीं आईं लेकिन सोमवार को हर मीडिया में यह खबर है और अब भारतीय मीडिया भी खालिस्तान जनमत संग्रह के बारे में बता रहा है।
