loader

राजनाथ का चीन को संदेश, एलएसी पर मौजूदा स्थिति में बदलाव की एकतरफा कोशिश न करे 

सीमा पर कायराना हरक़तें करने में जुटे ड्रैगन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ-साफ शब्दों में भारत क्या चाहता है, ये बता दिया है। चीन के साथ लगने वाली सीमा पर जारी जबरदस्त तनाव के बीच मॉस्को पहुंचे राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे के साथ बैठक की। कहा गया है कि इस बैठक का अनुरोध चीनी रक्षा मंत्री की ओर से ही किया गया था। 

लगभग ढाई घंटे तक चली बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि चीन को लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) का सम्मान करना ही होगा। उन्होंने कहा कि ड्रैगन एलएसी की मौजूदा स्थिति को बदलने की कोई भी एकतरफ़ा कोशिश न करे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इस साल मई के महीने से लद्दाख में जारी तनातनी के बाद यह पहला मौक़ा था, जब दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने मुलाक़ात की। 

ताज़ा ख़बरें

बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री से यह भी कहा कि मौजूदा हालात को जिम्मेदारी से संभालने की ज़रूरत है और किसी भी पक्ष को ऐसा कोई क़दम नहीं उठाना चाहिए जिससे सीमाई इलाकों में हालात बिगड़ें। 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री से कहा कि चीनी सैनिकों की ओर से की जा रही कार्रवाई जैसे- बड़ी संख्या में जवानों का इकट्ठा होना, उनका एग्रेसिव व्यवहार और यथा स्थिति को बदलने की कोशिश करना द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है। 

इरादों पर शक न करे कोई देश

टीओआई के मुताबिक़, रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को अपनी बातचीत कूटनीतिक और सैन्य माध्यम से जारी रखनी चाहिए जिससे एलएसी पर हालात को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके। उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत के जवानों ने सीमा पर हमेशा से ही जिम्मेदारी भरा बर्ताव किया है लेकिन किसी को भी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के हमारे इरादों पर शक नहीं होना चाहिए। 

'संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं' 

राजनाथ सिंह के बयान के अलावा विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने भी कहा कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बात को पूरी मजबूती के साथ कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार भी तब तक सामान्य नहीं रह सकता जब तक कि सीमाई इलाक़ों में पूरी तरह शांति का माहौल न बन जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सभी मसलों का हल बातचीत के जरिए करने के लिए तैयार है। 

दुनिया से और ख़बरें

‘विश्वास का माहौल बनाना ज़रूरी’

राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने मॉस्को पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह ने शनिवार रात को एससीओ देशों की बैठक में भी साफ तौर पर कहा कि इस खित्ते में शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए यह ज़रूरी है कि विश्वास का माहौल बनाया जाए, मतभेदों का शांतिपूर्वक समाधान निकाला जाए और अंतरराष्ट्रीय नियमों का सम्मान किया जाए। इस बैठक में चीनी विदेश मंत्री भी मौजूद थे। एससीओ में 8 देश हैं और भारत और चीन दोनों ही इसके सदस्य हैं। 

गलवान में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं। लेकिन 29-30 अगस्त को पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी इलाक़े में चीन के सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश के बाद अब हालात ज़्यादा ख़राब होते दिख रहे हैं।

तनाव के बीच भारत ने भी किसी भी आपात हालात से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्वी लद्दाख में चुशूल सेक्टर के सामने वाले इलाक़े में चीन के द्वारा अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात करने के बाद भारत के आर्मी चीफ़ मेज़र जनरल एमएम नरवणे और एयर फ़ोर्स चीफ़ आरकेएस भदौरिया ने फ़ॉरवर्ड इलाक़ों का दौरा किया है। 

बौखलाया हुआ है चीन 

चीन लगातार एलएसी पर यथास्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है और भारत ने उसे उसकी विस्तारवादी नीति को लेकर चेताया भी है। पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर की काला टॉप और हेलमेट टॉप पर्वतीय चोटियों पर रातों-रात कब्जा भारतीय जवानो के कब्जा जमाने के बाद चीन बुरी तरह तिलमिलाया हुआ है। ये जवान भारतीय सेना की स्पेशल फ़्रंटियर फ़ोर्स के हैं जिसे विकास बटालियन कहा जाता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें