सीमा पर कायराना हरक़तें करने में जुटे ड्रैगन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ-साफ शब्दों में भारत क्या चाहता है, ये बता दिया है। चीन के साथ लगने वाली सीमा पर जारी जबरदस्त तनाव के बीच मॉस्को पहुंचे राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे के साथ बैठक की। कहा गया है कि इस बैठक का अनुरोध चीनी रक्षा मंत्री की ओर से ही किया गया था।