सीमा पर कायराना हरक़तें करने में जुटे ड्रैगन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ-साफ शब्दों में भारत क्या चाहता है, ये बता दिया है। चीन के साथ लगने वाली सीमा पर जारी जबरदस्त तनाव के बीच मॉस्को पहुंचे राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे के साथ बैठक की। कहा गया है कि इस बैठक का अनुरोध चीनी रक्षा मंत्री की ओर से ही किया गया था।
राजनाथ का चीन को संदेश, एलएसी पर मौजूदा स्थिति में बदलाव की एकतरफा कोशिश न करे
- दुनिया
- |
- 7 Sep, 2020
सीमा पर कायराना हरक़तें करने में जुटे ड्रैगन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ-साफ शब्दों में भारत क्या चाहता है, ये बता दिया है।

लगभग ढाई घंटे तक चली बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि चीन को लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) का सम्मान करना ही होगा। उन्होंने कहा कि ड्रैगन एलएसी की मौजूदा स्थिति को बदलने की कोई भी एकतरफ़ा कोशिश न करे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस साल मई के महीने से लद्दाख में जारी तनातनी के बाद यह पहला मौक़ा था, जब दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने मुलाक़ात की।