रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी इलाकों- लुहान्स्क और दोनेत्स्क को आजाद देश के तौर पर मान्यता देने के तुरंत बाद जर्मनी फ्रांस और अमेरिका ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसका जवाब दिया जाएगा।
पुतिन के एलान के बाद जर्मनी, फ्रांस और अमेरिका बोले- देंगे जवाब
- दुनिया
- |
- 22 Feb, 2022
रूस की ओर से पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी इलाकों को आजाद देश के तौर पर मान्यता देने के बाद अमेरिका ने लुहान्स्क और दोनेत्स्क के साथ व्यापार और निवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई खौफ नहीं है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि उन्हें पश्चिमी देशों से मदद मिलेगी।
व्यापार और निवेश पर रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के कदम की निंदा की है। बाइडेन ने एक आदेश पर दस्तखत किए हैं जिसमें यह कहा गया है कि अमेरिका ने लुहान्स्क और दोनेत्स्क के साथ व्यापार और निवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। उधर, ब्रिटेन ने कहा है कि वह रूस पर बेहद अहम और कुछ नए प्रतिबंधों का एलान करेगा।