अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संघीय कानून के तहत मारिजुआना से जुड़े हजारों मामलों में दोषी अमेरिकियों के अपराध क्षमा करने की घोषणा की है। इससे उन अमेरिकियों को फायदा होगा जो ऐसे आपराधिक मामलों में सजा के बाद नौकरी, पढ़ाई और मकान खरीदने से वंचित रह जाते हैं। अमेरिका में मारिजुआना पाए जाने पर पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस घोषणा से मारिजुआना के मामलों में दर्ज होने वाले अपराधों में कमी आएगी। अमेरिका में लंबे समय से मांग हो रही है कि मारिजुआना के मामलों को अपराध की श्रेणी से बाहर निकाला जाए। आरोप है कि रंगभेद के आधार पर भी वहां मारिजुआना के मामले दर्ज होते हैं।
मारिजुआना के हजारों अपराधियों की सजा यूएस में माफ
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
मारिजुआना से जुड़े हजारों मामलों में अपराधी कहलाने वाले अमेरिकियों की सजा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने माफ कर दी है। अमेरिका में मारिजुआना प्रतिबंधित मादक ड्रग्स है। लेकिन इससे जुड़े मामलों में आरोप लगता रहा है कि वहां इस मामले में रंगभेद किया जाता है। ब्लैक लोगों के खिलाफ मारिजुआना के केस ज्यादा दर्ज किए जाते हैं। एक बार अपराधी घोषित होने पर उस शख्स की जिन्दगी बर्बाद हो जाती है।
