पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान पर हमले के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई गुरुवार को एक बार फिर आजादी मार्च शुरू करने जा रही है। इमरान खान ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस आजादी मार्च में शामिल हों। आजादी मार्च वजीराबाद में वहीं से शुरू होगा, जहां पर इमरान पर हुए हमले के बाद इसे रोका गया था।
इमरान पर हमले के बाद आज फिर शुरू होगा पीटीआई का आजादी मार्च
- दुनिया
- |
- 10 Nov, 2022
आर्मी और शहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले इमरान पीछे हटने को तैयार नहीं दिखते। ऐसे में पाकिस्तान में आने वाले दिनों में पीटीआई और मौजूदा हुकूमत के बीच तकरार बढ़ सकती है।

इमरान खान 14 नवंबर को रावलपिंडी में इस आज़ादी मार्च में शामिल होंगे। इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान की शहबाज शरीफ हुकूमत के लिए उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना बेहद जरूरी होगा।
हमले के बाद इमरान ने कहा था कि अगर मोअज्जम और इब्तिशाम ना होते तो इसमें कई और लोग घायल हो सकते थे। उन्होंने कहा कि पूरी घटना के दौरान 11 लोगों को गोलियां लगी हैं और एक शख्स की मौत हो गई।