कोरोना वैक्सीन आने के बाद ऐसे हालात की कल्पना तो किसी ने नहीं की होगी जैसे हालात यूरोप में अब बन रहे हैं। कई देशों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और कई देशों में तो हिंसा भी हो रही है। वह भी सिर्फ़ इसलिए कि कोरोना के मामले बढ़ने पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियाँ लगाई गई हैं। कुछ देशों में तो इसलिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं कि बिना वैक्सीन लगाए लोगों पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है। ये वे देश हैं जहाँ की आधी से ज़्यादा आबादी वैक्सीन लगवा चुकी है, लेकिन अब ख़बरें आ रही हैं कि बाक़ी लोग वैक्सीन लगवाने के इच्छुक नहीं हैं और उनमें टीके के प्रति हिचक है।
कोरोना बढ़ने पर पाबंदियाँ लगीं तो यूरोप में प्रदर्शन क्यों होने लगे?
- दुनिया
- |
- 23 Nov, 2021
यूरोप में जब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो बड़ी हज़ारों की संख्या में लोग लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ सड़कों पर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?

जिन देशों में बड़े पैमाने पर ऐसे विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं उनमें बेल्जियम, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया और इटली जैसे देश शामिल हैं।