loader

कानपुर टेस्ट : भारतीयों को बीफ़, पोर्क नहीं, सिर्फ हलाल मीट, सोशल मीडिया पर सवाल

कानपुर में न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के लिए खाने पीने की जो व्यवस्था की गई है, उस पर सवाल उठ रहे हैं। तय मीनू के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ हलाल किया हुआ मांस दिया जाएगा, उनके मीनू में गोमांस या सूअर का मांस नहीं होगाा।

सवाल यह उठ रहा है कि क्रिकेटरों के खाने पीने की पसंद- नापसंद कोई दूसरा आदमी कैसे तय कर सकता है। 

'इंडिया टुडे' के अनुसार, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के खाने पीने के बारे में कुछ नहीं कहा है, टीम मैनेजमेंट यह तय करता है और वह बीसीसीआई के जरिए मेजबानी करने वाले बोर्ड को इसकी जानकारी देता है। इसके अलावा खिलाड़ियों की सुरक्षा और दूसरे इंतजाम  के बारे में भी मेजबान बोर्ड को जानकारी दी जाती है।

यह मैच कानपुर में हो रहा है और इस कारण इसकी मेजबानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है। 

ख़ास ख़बरें

क्या है मामला?

'इंडिया टुडे' के अनुसार, न्यूज़ीलैंड के खाने पीने की योजना में कहा गया है कि खाने पीने की चीजों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और कम मात्रा में वसा होना चाहिए। टीम मैनेजमेंट ने सुबह के नाश्ते और दोपहर  के भोजन में रेड मीट और ह्वाइट मीट होने की बात कही है। 

यह भी कहा गया है कि कुछ खिलाड़ियों की विशेष पसंद है और कुछ को कुछ चीजों से एलर्जी है। 

रेड मीट में बीफ़ और भेड़ का गोश्त होने की बात कही गई है तो ह्वाइट मीट में चिकन, मछली और सूअर का मांस होने की बात कही गई है। कार्बोहाइड्रेट के लिए आलू, चावल और पास्ता देने की बात कही गई है। दो सब्जियाँ और सलाद की बात भी कही गई है।

सोशल मीडिया पर सवाल

लेकिन सोशल मीडिया पर सवाल यह उठ रहा है कि किसी के खाने पीने की पसंद नापसंद को कोई दूसरा तय कैसे कर सकता है। 

पवन नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट कर सवाल किया है कि 'हलाल मांस क्यों परोसा जा रहा है, बीफ़ और पोर्क नहीं देने की बात तो समझ में आ रही है, पर हलाल क्यों, झटका क्यों नहीं?'

राम निरंजन देसाई ने ट्वीट कर पूछा है कि बीफ़ और पोर्क दोनों पर रोक क्यों लगाया गया है, पोर्क आदिवासी बहुल इलाकों में खाया जाता है और यह पूर्वोत्तर का मुख्य भोजन है। 

क्या है हलाल-झटका?

बता दें कि हलाल उस मांस को कहते हैं जिसके लिए जानवर को एक खास तरीके से काटा जाता है जिससे खून धीरे धीरे और कुछ समय से निकलता है। मुसलमान इसी तरह का मांस खाते हैं।

लेकिन झटका तरीके में जानवर को एक झटके से काटा जाता है और उसका खून एक बार ही तेजी से निकल जाता है। मुसलमान इस तरह का मांस नहीं खाते।

अब लोग सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि झटका क्यों नहीं, हलाल क्यों। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में मुसलमान खिलाड़ी भी हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें