16 साल पहले लिट्टे के ख़िलाफ़ सफल अभियान चलाकर अधिकतर श्रीलंकाई लोगों में 'नायक' का दर्जा पाने वाले राजपक्षे परिवार अब छुपता क्यों फिर रहा है? क़रीब 3 साल पहले ही चुनाव में शानदार जीत करने वाले श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के विदेशों में निर्वासन के कयास क्यों लगाए जा रहे हैं? उनके भाई और पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे कहां हैं। सरकार में शामिल उनके परिवार के लोगों के बयान क्यों नहीं आ रहे हैं? क्या देश को बदहाली के रास्ते पर ले जाने और वहाँ की अर्थव्यवस्था को कंगाल करने के लिए राजपक्षे परिवार ज़िम्मेदार है?