16 साल पहले लिट्टे के ख़िलाफ़ सफल अभियान चलाकर अधिकतर श्रीलंकाई लोगों में 'नायक' का दर्जा पाने वाले राजपक्षे परिवार अब छुपता क्यों फिर रहा है? क़रीब 3 साल पहले ही चुनाव में शानदार जीत करने वाले श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के विदेशों में निर्वासन के कयास क्यों लगाए जा रहे हैं? उनके भाई और पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे कहां हैं। सरकार में शामिल उनके परिवार के लोगों के बयान क्यों नहीं आ रहे हैं? क्या देश को बदहाली के रास्ते पर ले जाने और वहाँ की अर्थव्यवस्था को कंगाल करने के लिए राजपक्षे परिवार ज़िम्मेदार है?
लिट्टे को कुचलकर 'नायक' बने राजपक्षे परिवार का क़िला क्यों ढह गया?
- दुनिया
- |
- |
- 12 Jul, 2022

श्रीलंका में इस सदी के शुरुआती दो दशक जिस राजपक्षे परिवार का बताया जा रहा था आख़िर उस परिवार का मज़बूत क़िला कैसे ढह गया? जानिए वे वजहें जिससे परिवार का तिलिस्म टूट गया।
श्रीलंका में पिछले कुछ समय से अप्रत्याशित घटनाएँ घट रही हैं। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति आवास छोड़कर भाग गए हैं। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर चुके हैं। राष्ट्रपति के भाई और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने देश छोड़कर भागने की कोशिश की। इनके ही एक और भाई व पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को क़रीब दो महीने पहले ही इस्तीफ़ा देना पड़ा था। सरकार में किसी न किसी रूप में शामिल उनके परिवार के दूसरे सदस्यों के भी बयान नहीं आए हैं।